रामनगरः वन विभाग की चौकी से सीज डंपर हुआ रहस्यमय तरीके से गायब, हड़कंप
रामनगर, अमृत विचार। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत हल्दुआ वन चौकी में एक सीज किया हुआ डंपर वाहन रविवार की रात रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। वन चौकी से गायब हुए डंपर ने जहां वन चौकी पर तैनात कर्मचारियों की मुस्तैद रहने की पोल खोल दी वहीं, इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि रविवार को अवैध खनन रोकने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग की एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक डंपर वाहन टीम द्वारा ओवरलोड होने के आरोप में पकड़कर उसे सीज करने के साथ ही हल्दुआ वन चौकी में खड़ा किया गया था। बताया जाता है कि सीज किया डंपर वाहन देर रात वहां से गायब हो गया।
सूचना मिलने के बाद चौकी में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि हल्दुआ चौकी पर बने बैरियर पर 24 घंटे पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारी तैनात रहते हैं। ऐसे में वन परिसर से वाहन का गायब होना कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है।
वहीं, मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि इस मामले में चोरी किए गए डंपर की तलाश की जा रही है तथा वन कर्मियों को डंपर बरामद करने के निर्देश देने के साथ ही कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन चौकी से सीज डंपर का जाना अक्षम्य अपराध है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई गतिमान है। साथ ही जांच बैठा दी गई है जो भी कर्मचारी इस मामले में यदि लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी करवाई अमल में लाई जाएगी।
