अल्मोड़ा: दिल्ली जाने को निकली नाबालिग को किया बरामद 

अल्मोड़ा: दिल्ली जाने को निकली नाबालिग को किया बरामद 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। घर से नाराज होकर दिल्ली जाने को निकली एक नाबालिग को चौखुटिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि चौखुटिया पुलिस को सूचना मिली कि एक सत्रह वर्षीय नाबालिग बालिका नाराज होकर घर से कहीं चली गई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बालिका की खोजबीन शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान दिल्ली जाने वाली एक बस से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बालिका को समझा बुझाकर बस से उतारा और थाने लाकर उसकी काउंसिलिंग कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।