हरदोई में टप्पेबाजों ने उड़ाया 45 हजार, बुजुर्ग को ऐसे जाल में फांसा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बीच शहर में लखनऊ रोड पर दिनदहाड़े हुई वारदात

अमृत विचार, हरदोई। टप्पेबाजों ने शहर में लखनऊ रोड पर एक्सिस बैंक से 45 हज़ार रुपये का भुगतान ले कर जा रहे बुज़ुर्ग को बीच रास्ते में रोक कर उसे दूसरा विड्राल भरने का झांसा दिया और बैंक में जमा करने के लिए उसके हाथ से सारा पैसा ले कर फरार हो गए। इसका पता होते ही हरकत में आई पुलिस टप्पेबाज़ो की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहें हैं।

बताया गया है कि साण्डी थाने के पिपरी नवाबगंज निवासी फूलचंद्र मंगलवार को दोपहर में भतीजे के साथ लखनऊ रोड पर एक्सिस बैंक पहुंचा। वहां एक बार में 25 हज़ार और दूसरी बार में 20 हज़ार रुपये का भुगतान लिया। भुगतान लेने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। उसी बीच पीछे दो युवक उसके पास पहुंचें और बोले कि गलत विड्राल भर दिया, बैंक पहुंच कर दूसरा विड्राल भरना पड़ेगा और जो भुगतान लिया,उसे जमा करना है,ऐसा कहते हुए उन दोनों ने फूलचन्द्र के हाथ से सारे पैसे ले लिए और पलक झपकते ही कहीं गायब हो गए।

इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई। बैंक के अलावा वहां आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट सील

संबंधित समाचार