आंखों के नीचे काले घेरों को नेचुरल तरीकों से कहें बाय-बाय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कुछ लोगों की आंखों के नीचे अक्सर काले घेरे देखने को मिलने लगते हैं। डार्क सर्कल्स की समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान होती हैं। आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते हैं। वहीं कई ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी डार्क सर्कल्स पूरी तरह रिमूव नहीं होते हैं।

नींद पूरी न होने से लेकर स्ट्रेस लेने, पानी कम पीने और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के चलते डार्क सर्कल्स देखने को मिलने लगते हैं। ऐसे में कुछ नेचुरल नुस्खों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इनके उपयोग से आप न सिर्फ आंखों के काले घेरे कम कर सकते हैं बल्कि चेहरे को भी सुंदर और बेदाग रख सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- आपका रिश्ता सही दिशा में है या नहीं और कितना है मजबूत? इस बात का पता लगाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

खीरे से सिर्फ आंखों का काला घेरा ही कम नहीं होता बल्कि यह आपके स्किन को भी चमकाने में बेहद असरदार है।  खीरे को धोकर दो मोटे स्लाइस में काटें और इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। आधे घंटे बाद खीरे की स्लाइस को फ्रिज से निकाल कर आंखों पर लगाएं और 10 मिनट बाद हटा दें। इससे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे कम होने लगेंगे।

दूध और शहद का इस्तेमाल करके भी आप आंखों के डार्क सर्कल्स दूर कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें। अब इस मिक्सचर को आंखों के आस-पास लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। इससे आंखों के काले घेरे कम होने लगेंगे।

आंखों के काले घेरे मिटाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। ऐसे में आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। अब इसके जूस को निचोड़कर अलग रख लें।फिर इस जूस में कॉटन डिप करके आंखों के आस-पास अप्लाई करें और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। नियमित रुप से ये नुस्खा अपनाने पर आंखों के डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अगर दिखना चाहते है सुंदर तो ऐसे बनाए संतरे के छिलके से ये 5 'फेस पैक', स्किन करेगी ग्लों

संबंधित समाचार