नेपाल में 4.4 तीव्रता का आया भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी झटके, डरे मुरादाबादी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिन में 1:30 बजे 4.4 तीव्रता का था भूकंप

मुरादाबाद,अमृत विचार। बुधवार को दिन में डेढ़ बजे नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। इससे दिल्ली एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। इससे मुरादाबाद में भी लोग सहम गए।

भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला से 69 किमी दूर था। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि इससे यहां कोई असर नहीं पड़ा। फिर भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। जब भी भूकंप के झटके महसूस हो तो घबराहट में भागें नहीं। बहुमंजिला इमारतों से लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से निकलकर किसी मैदान या खुली जगह पर आ जाएं।

घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद कर दें। भयभीत न हों, शांत रहकर सुरक्षित होने का उपाय करें। यदि आप वाहन में हैं तो खुली जगह पर वाहन रोकें। वहीं पर रहें, जब तक कंपन न रुके। क्षतिग्रस्त पुलों, फ्लाईओवर को पार करने की कोशिश इस दौरान न करें, साथ ही यह भी जरूरी है कि न तो खुद अफवाह फैलाएं और न दूसरे द्वारा फैलाई अफवाह पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, नेपाल में था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल 4.8 रही तीव्रता

संबंधित समाचार