मुरादाबाद: जयमाला के बाद दूल्हे ने की कार और दस लाख रुपए की मांग, दुल्हन का फेरे लेने से इनकार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद/डिलारी, अमृत विचार। जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित आशीष वाटिका में शादी समारोह में जयमाला के बाद दूल्हा 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगा। मना करने पर शादी के मंडप में हंगामा करना शुरू कर दिया। दूल्हे की हरकतों को देखकर दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें- नेपाल में 4.4 तीव्रता का आया भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी झटके, डरे मुरादाबादी

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया निवासी राजीव विश्नोई ने अपनी पुत्री मानसी विश्नोई का रिश्ता उत्तराखंड के काशीपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी अमन विश्नोई के साथ किया। अमन निजी बैंक में मैनेजर है। 21 फरवरी को काशीपुर स्थित आशीष वाटिका में शादी का कार्यक्रम था।

अमन बरात लेकर पहुंचा। उधर, राजीव विश्नोई भी अपने मेहमानों को लेकर मैरिज हाल पहुंचे। मेहमान और बरात की खातिरदारी की गई। बरात चढ़ने के बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ। सात फेरे लेने से पहले अमन दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगा। मना करने पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस पर दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोग घर आ गए। बुधवार को अमन विश्नोई अपने चार साथियों के साथ कार में सवार होकर गांव राजपुर केसरिया पहुंचा। राजीव विश्नोई को घर घुसकर धमकाने लगा और मानसी को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर तमंचा निकाल लिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। मानसी को अमन के चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता ने थाना डिलारी में अमन विश्नोई, स्वतंत्र विश्नोई, अंकित, देवल विश्नोई आदि के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : प्रेमी ने युवती से किया दुष्कर्म, फोटो वायरल करने की दी धमकी

संबंधित समाचार