हरदोई : इंसानी रिश्ता और हुआ मजबूत, साथी के लिए साथियों ने मुट्ठी खोल कर जुटाई मदद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

40 हजार की नगदी और कई यूनिट ब्लड किया डोनेट 

अमृत विचार, हरदोई। कहते हैं कि अपने पर आती है तो अपने ही आगे आते हैं। अपने बीमार साथी के लिए उसके साथियों ने मुट्ठी खोल कर मदद जुटाई। बीमारी से जूझ रहे कांस्टेबल की मदद कर पिहानी पुलिस ने इंसानी रिश्ते को और मज़बूत कर दिया।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल राहुल सिंह तोमर इन दिनों बीमारी से जूझ रहा है। वहां के एसएचओ के अलावा सभी मातहत अपने साथी की मदद करने आगे आए। उसे सीएचसी में भर्ती कराया साथ ही हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिलाया। सीएचसी के डाक्टरों ने जब उसे लखनऊ रेफर कर दिया तो पैसों की किल्लत वाली बात सामने आई। फिर क्या था,सब के सब उसकी मदद को तैयार हो गए।

एसएचओ बेनी माधव त्रिपाठी की पहल पर एक-एक कर सभी आगे आने लगे। उन सभी ने बीमार कांस्टेबल राहुल सिंह तोमर के इलाज के लिए 40 हज़ार की नगदी और कई यूनिट ब्लड डोनेट किया। साथी के मुश्किल के दौर में मददगार बने उसके साथियों की हर तरफ तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सीतापुर : संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन पर झूमे भक्त

संबंधित समाचार