WhatsApp Message मेसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर एडिट करने वाला फीचर ला सकता है वॉट्सऐप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स मेसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट कर सकेंगे। यूजर्स को वॉट्सऐप बताएगा कि क्या उनका ऐप वर्ज़न इस फीचर को सपोर्ट नहीं कर रहा है। बकौल रिपोर्ट, वॉट्सऐप ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे यूज़र्स मीडिया कैप्शन भी एडिट कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नए एडिट मैसेज फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मदद से किसी भी भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। पहले चरण में इस फीचर की मदद से केवल मैसेज को एडिट किया जा सकेगा, लेकिन इस फीचर के अगले वर्जन में यूजर्स मीडिया कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे।कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

एडिट फीचर से अलग व्हाट्सऐप इन दिनों अपने न्यूजलेटर फीचर पर काम कर रही है। भविष्य के अपडेट में यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी जानकारी को कई लोगों तक पहुंचा सकेंगे, साथ ही इससे यूजर्स स्थानीय अधिकारियों तथा अन्य संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें, न्यूजलेटर फीचर द्वारा भेजा गया मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- टेक ज्ञान : iPhone यूजर्स इस तरह आसानी से कर सकते हैं Call Recording

संबंधित समाचार