सीतापुर: नए पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित हो रहा शारदा चैनल
सीतापुर। लहरपुर कस्बे के लोगों को मौज मस्ती और मूड फ्रेश करने के लिए एक नया ठिकाना मिल गया है। तंबौर मार्ग पर स्थित सिंचाई खंड के प्रथम उपखंड के अंतर्गत आने वाले 41.800 शारदा सहायक फीडर चैनल क्रास रेगुलेटर के रंग रोगन का कार्य अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड सीतापुर ने सहायक अभियंता निखिल प्रसाद और अवर अभियंता महेंद्र गोतम की निगरानी में चल रहा था।
जहां अब प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा देखते ही बनती हैं। शोर गुल से दूर लोग इसे घूमने फिरने के लिए लहरपुर में एक अच्छा स्थान मानते है। इधर गर्मी का पारा अपने निर्धारित समय से पहले ही अपना रूप दिखाने लगा है। ऐसे में नहर के किनारे नहर के पानी की ठंडक लोगो के दिलो को लुभा रही है। इस बारे में जानकारी करने पर अवर अभियंता महेंद्र गौतम ने बताया कि रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो गया है।
लहरपुर मुख्यालय पर स्थित गेस्ट हाउस का भी रंग रोगन और मरम्मत के बाद विशिष्ट अतिथियों के लिए और अधिक सुविधाओं के साथ बनाया गया है। अधिशासी अभियंता की मेहनत से ऐसा लग रहा है कि 41.800 लहरपुर तंबौर मार्ग पर पुल को शारदा नगर पुल की तर्ज पर कम बजट में भी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि शारदा नगर पुल खुद में अपने आप में एक पिकनिक स्पॉट की तरह है जहां पर शाम के वक्त एक अलग ही नजारा दिखता है। अब लहरपुर को भी शायद एक पिकनिक स्पॉट सिंचाई विभाग देने की तैयारी में है। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने बताया अभी तो पोंगलीपुर रोड से ककराही तक सड़क पर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर दंगा के मामले में सीएम योगी के खिलाफ बार-बार याचिका दायर करने वाले पर हाईकोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना
