अयोध्या: शारदा सहायक नहर कटी, सैकड़ों बीघा फसल प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के राजापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी कट गई। इससे किसानों की खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। देर शाम तक नहर विभाग द्वारा ग्रामवासियों की मदद से कटी हुई पटरी को बांध लिया गया। 

शुक्रवार को विकास खंड मया बाजार के राजापुर ग्राम सभा के पास शारदा सहायक नहर की दक्षिणी पटरी करीब पंद्रह फीट की चौड़ाई में कट जाने की जानकारी ग्रामवासियों द्वारा नहर विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। शारदा सहायक नहर कटने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी कटान स्थल पर पहुंच गए। 

इस बीच ग्रामवासियों ने एक जेसीबी बुलाकर कटी हुई पटरी को बांधने का काम शुरू कर दिया था। नहर विभाग के उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद और जेसीबी बुलाई गई। कटान बंद की गई। देर शाम तक कटी हुई नहर की पटरी को बांध दिया गया लेकिन इस बीच भारी मात्रा में नहर का पानी किसानों के खेतों में जा चुका था। 

राजापुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा ने बताया कि सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल के साथ-साथ टमाटर, आलू सहित अन्य सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। अधिशासी अभियंता आरके गौतम ने बताया कि यहां आस-पास जंगली सूअर बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं। वह पटरी से मिट्टी अक्सर खोदते रहते हैं। इस कारण पटरी कटने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

 फिलहाल कटान बंद कर दिया गया है और मजबूती के लिए अभी और पटाई का काम किया जा रहा है। नहर में पानी को भी कम करा दिया गया है। मौके पर अवर अभियंता अंकित पांडेय, ग्रामीण सर्वजीत वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-UP विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पारित, संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत

संबंधित समाचार