नागालैंड: पुलिस करेगी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोहिमा। नागालैंड की 14वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को शाम चार बजे समाप्त होने जा रहा है। नागालैंड पुलिस ने शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए पूरे राज्य में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षा अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कशमीर: संपत्ति कर लगाने का पीडीपी ने किया विरोध

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगले सोमवार को पूरे राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ और कुछ अन्य राज्यों के पुलिस बलों के साथ विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों की 305 पैरा-मिलिट्री कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है।

इनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, झारखंड, मिजोरम, राजस्थान और सिक्किम के सुरक्षा बल शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि वोखा, मोकोकचुंग और जुन्हेबोटो जिलों सहित हिंसाग्रस्त जिलों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 29 कंपनियों, नागालैंड सशस्त्र पुलिस (एनएपी) की तीन कंपनियों और छह भारतीय रिजर्व बटालियन की तैनाती की गई है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि दीमापुर जिले के धनसारीपार अनुमंडल में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हिंसा की भी सूचना है। इसके बाद दीमापुर पुलिस आयुक्त ने एक आदेश जारी कर घातक हथियार और आग्नेयास्त्रों के साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी है। धनसारीपार सब-डिवीजन में लाठियां, खंजर, माचे, लाठी, भाले, गुलेल या किसी अन्य खतरनाक सामानों पर भी रोक लगायी गयी है।

यह आदेश इस “आशंका पर विचार करते हुए जारी किया गया है कि धनसारीपार सब-डिवीजन में असामाजिक तत्वों की आवाजाही या उपस्थिति के परिणामस्वरूप शांति भंग हो सकती है, कानून-व्यवस्था का उल्लंघन हो सकता है या मानव जीवन और संपत्तियां खतरे में पड़ सकती हैं, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन बाधित हो सकता है। ”

सूत्रों ने कहा कि यह आदेश 25 फरवरी की शाम 5:00 बजे से 27 फरवरी की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा और फिर यह 27 फरवरी की शाम 6:00 बजे से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस महाधिवेशन: CWC में 35 होंगे स्थायी सदस्य, अनुसूचित जाति-जनजाति, अपिव और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण 

संबंधित समाचार