अयोध्या : मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच हुई आसान, मिनटों में आयेगा परिणाम
दिल्ली से पहुंची फूड टेस्टिंग वैन, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
अयोध्या, अमृत विचार। उपभोक्ता अब मिलावटी खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच करा सकेंगे। 15-20 मिनट में यह भी पता चल जाएगा कि उन पदार्थों में कितनी मिलावट है। फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) नई दिल्ली ने मंडल को एक मॉडर्न मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन उपलब्ध करवाई है। इसमें 80 पदार्थों की बेसिक जांच हो सकेगी। यह वैन जांच के साथ ही जागरुकता भी लोगों में पैदा करेगी।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शनिवार को इस वैन को अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभी यह वैन मंडल में सिर्फ एक ही है। इसलिए यह कहीं भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर जागरुकता पैदा करने का काम करेगी। इस वैन में अनाउंस सिस्टम भी लगा है। लोग जाकर अपने खाद्य पदार्थों की जांच करा सकेंगे, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने का प्रावधान नहीं है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अपील की गई है कि लोग बिना किसी संकोच के अपने खाद्य पदार्थों की जॉच उक्त फूड-वैन पर करायें। इस मौके पर सहायक आयुक्त (खाद्य) पी.एन.सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंडलीय सिराज अहमद आदि उपस्थित रहे।
वैन में फ्री होगी जांच
मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में लोग अपने खाद्य पदार्थों की निशुल्क जांच करा सकते हैं। साथ ही लोगों को कुछ घर में भी जांच कराने के तरीके बताए जाएंगे। यह वैन जहां भी जाएगी उस क्षेत्र के विभागीय कर्मचारी जांच करेंगे। इसके लिए अधिकारी और कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : घर में घुसकर युवती को पीटा, चार पर मुकदमा
