सुलतानपुर : घर में घुसकर युवती को पीटा, चार पर मुकदमा 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 बकरी घुसने का किया था विरोध तो हुई पिटाई 

सुलतानपुर, अमृत विचार। घर में बकरी घुसने पर विरोध किया तो पड़ोसियों ने युवती को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित युवती की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चोटिल पीड़ित का इलाज अस्पताल में कराया गया है। मामला कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के पन्ना टिकरी गांव का है।

गांव निवासी पिंकी पुत्री शंभूनाथ यादव ने तहरीर में बताया कि पड़ोस की रामादेवी की बकरी उनके घर में घुस आई थी। विरोध करने पर मनोज पुत्र मोहरीलाल, रामा पत्नी मोहरी लाल, लक्ष्मी और अंतिमा पुत्री मोहरीलाल ने घर में घुसकर उसे पीटा। जिससे युवती के सिर, हाथ व पेट में चोट आई। पड़ोस के लोगों ने युवती को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता पिंकी ने बताया कि पहले भी विपक्षी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। जिससे उसका हाथ टूट गया था। करीब 20 दिन पहले प्लास्टर कटा है। फिलहाल पूरे मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है। कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा। पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या में संगीत का चमकता नक्षत्र "मानस दास शरभ''

संबंधित समाचार