हल्द्वानीः UKPCS MAINS EXAM के तीसरे दिन 742 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पीसीएस मेंस परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को 4 परीक्षा केंद्रों में 1267 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों में 2009 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से परीक्षा में 1267 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि पीसीएस मेंस की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। चारों परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई।

26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सहित मजिस्ट्रेट के निगरानी में तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न की गई।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: आठ साल की प्रियल ने कार्ट व्हील में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

संबंधित समाचार