त्योहार में हुआ बवाल तो थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार :SP
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बैठक में दिए निर्देश
बहराइच, अमृत विचार। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एसपी ने थानाध्यक्षों से वार्ता कर कहा कि जिसके क्षेत्र में विवाद हुआ, उसके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। ऐसे में त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस हर प्रयास करे।
पुलिस लाइन सभागार में रविवार को क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने की। उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि शब ए बारात, होली पूरी सुरक्षा के साथ मनाया जाय। कहीं भी रास्ते या अन्य समस्या को लेकर कोई विवाद न हो।
उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में विवाद हुआ, वहां की पुलिस के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानांजय सिंह, ग्रामीण एएसपी, नगर सीओ राजीव सिसोदिया, राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, शशि कुमार राणा, हेमंत कुमार गौड़, वेद प्रकाश शर्मा, दद्दन सिंह, हरेंद्र कुमार मिश्रा समेत महिला और पुलिस थाना प्रभारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा 6 अप्रैल से, रामभक्तों के स्वागत की तैयारी
