मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से की बदलाव को मौका देने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने का सोमवार को आग्रह किया। दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। खड़गे ने ट्वीट किया,  मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है। 

उन्होंने कहा,  बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें। मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें।  मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भी सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर चार महिलाओं तथा 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 

ये भी पढे़ं- PM Modi ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का किया आग्रह

 

संबंधित समाचार