सोमालिया में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोगादिशू। सोमालिया में राजधानी मोगादिशु के पास अफ्रीकी संघ के मिशन का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।

अफ्रीकी संघ ट्रांजिशन मिशन एटीएमआईएस ने कहा, “हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। अफसोस की बात है कि बोर्ड पर सवार ग्यारह यात्रियों में से तीन की जान चली गई। 

आठ घायल अधिकारियों को तत्काल चिकित्सा के लिए मोगादिशु ले जाया गया है।” हवाई दुर्घटना शनिवार को अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक लोअर शबेले क्षेत्र में बालेडोगल के पास हुई।

एटीएमआईएस ने कहा कि यह आपातकाल में बचाव का एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास और इसमें सोमाली सेना के अधिकारी शामिल थे। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें:- इजरायली नागरिकों के साथ झड़प में फिलिस्तीनी व्यक्ति की मौत, 98 घायल

संबंधित समाचार