बरेली: होली से पहले शहर वासियों को मिली सौगात, कल से शहर के रूट पर चलेंगी नई ई-बसें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आज पूरी हो जाएगी रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया

बरेली, अमृत विचार। होली से पहले एक बार फिर शहर के लोगों को ई बसों की सौगात दोबारा से मिल सकेगी। कल से शहर में भी ई बसों का संचालन फिर से करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज नई ई-बसों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आरटीओ कार्यालय से पूरी करा ली जाएगी।

स्मार्ट सिटी के तहत दिसंबर 2021 में सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रोजेक्ट लाया गया था। जनवरी 2022 से शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई थी। शहर को पहले चरण में 10 बसें ही मिल पाई थीं। इसके बाद पांच बसें और मिली थीं। 15 बसों की सेवा अब तक दी जा रही थीं। आठ महीने की मशक्कत के बाद शासन ने 10 और बसें पिछले दिनों शहर भेजी है। नई ई-बसे स्वालेनगर स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन में खड़ी हैं। 

मंगलवार को आरटीओ कार्यालय से बसों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आरटीओ में पूरा कराया जाएगा। ई- बस के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि बुधवार से शहर में ई बसों का संचालन फिर से शुरू करा दिया जाए। अभी तक ई बसे बरेली जंक्शन और सेटेलाइट बस अड्डे से फरीदपुर तक संचलित की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आप के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश

 

संबंधित समाचार