अयोध्या: शहरी क्षेत्र में विद्युत उपकेन्द्रों पर बिल भुगतान की प्रक्रिया ठप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम क्षेत्र अन्तर्गत शहरी इलाकों में विद्युत उपकेन्द्रों पर बिजली के बिल नहीं जमा हो पा रहे हैं। विगत 26 फरवरी से किसी भी केन्द्र पर कोई विद्युत उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कैश या चेक से नहीं कर पा रहा है। सिर्फ ऑनलाइन ही भुगतान जमा हो पा रहे हैं। करीब 40 से 50 लाख रुपये रोज काउंटरों पर भुगतान जमा होता है। 

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि शहर में बिजली बिल भुगतान काउंटरों पर लगे कम्प्यूटर को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके कारण आगामी 4 मार्च तक बिलों का भुगतान काउंटरों पर नहीं हो पाएगा। लेकिन उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - हरदोई: हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ आज से अभियान शुरु

संबंधित समाचार