हल्द्वानी: नहीं लगेंगे फड़ और ठेले, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कॉपरेटिव बैंक तिराहे से मंगलपड़ाव तक नो-पार्किंग जोन घोषित

ओके होटल से रामलीला मैदान के आस-पास भी रहे नो-पार्किंग जोन

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन से पहले पुलिस व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटी है। इसी के तहत नैनीताल रोड के एक बड़े हिस्से को नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। नो-पार्किंग जोन की यही व्यवस्था ओके होटल से लेकर रामलीला मैदान के इर्द-गिर्द भी लागू रहेगी। 

जानकारी देते हुए एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि 1 मार्च की सुबह से नो-पार्किंग जोन की व्यवस्था लागू रहेगी। इसके तहत नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक तिराहे से लेकर मंगलपड़ाव तक की सड़क पर किसी भी प्रकार के फड़ या ठेले नहीं लगाए जा सकेंगे।

ओके होटल से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते व मैदान के आस-पास भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा बड़े वाहनों को तीनपानी और नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक से डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि उन शहरवासियों को इस पाबंदी से अलग रखा गया है, जो मंगलपड़ाव से नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक के दरम्यान निवास करते हैं। 

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने एक दिन पहले सभा स्थल के आस-पास पर निगरानी शुरू कर दी। खुफिया को सकर्त कर दिया गया और ऊंची इमारतों से पुलिस निगरानी करेगी। इसके अलावा मंगलवार को पुलिस ने मिनी स्टेडियम में पार्किंग के लिए एक अतिरिक्त गेट बनाया है। ताकि बड़े वाहनों को आवागमन में परेशानी न हो और जाम लगे। 

 

संबंधित समाचार