यूनान में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत, 85 अन्य घायल 

यूनान में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत, 85 अन्य घायल 

टेम्पे (यूनान। यूनान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 अन्य लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। नजदीकी लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयनिस ने बताया कि दोनों ट्रेन के बीच टक्कर काफी भीषण थी, डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और कठिन परिस्थितियों में लोगों को निकालने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग से झुलसे लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों को इलाके में अलर्ट कर दिया गया है।

दर्जनों एंबुलेंस भी तैनात हैं। हेडलैंप पहने बचावकर्मी घने धुएं में क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त मदद के लिए सेना से भी संपर्क किया गया है। रेल संचालक हेलेनिक ट्रेन के अनुसार, एथेंस से थेसालोनिकी जाने वाली ट्रेन में हादसे के समय करीब 350 यात्री सवार थे। 

ये भी पढ़ें : सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत दिल्ली के नए गृह मंत्री, राजकुमार आनंद को मिली ये जिम्मेदारी