हापुड़ के बाबूगढ़ में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, मुरादाबाद के दंपति समेत चार की मौत
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,दो कैंटरों के बीच फंसी कार के परखच्चे उड़े, चालक की भी मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। बहन के विवाह के बाद सपरिवार कार में सवार होकर दिल्ली जा रहा एक दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया। हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में दो कैंटर के फंसने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक के अलावा एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। एक साथ पति-पत्नी व बेटी की अकाल मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। चीख-पुकार के बीच परिजन तीनों शव मुरादाबाद पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला निवासी मोहित (28) दिल्ली में नौकरी करता था। पत्नी और बच्चे भी उसके साथ दिल्ली में ही रहते थे। बीती 25 फरवरी को उसकी बहन रिया की शादी थी। उसकी शादी में शामिल होने वह दिल्ली से आया था। शादी समारोह संपन्न होने के बाद मंगलवार को तड़के कार में सवार होकर मोहित सपरिवार दिल्ली रवाना हुआ। कार मोहित का दोस्त व दिल्ली का रहने वाला निक्की चला रहा था। दोनों के अलावा कार में पत्नी नीतू (24) के साथ उनकी बेटियां सान्वी (4) व डेढ़ वर्षीय काहिरा भी सवार थे।
सुबह करीब छह बजे कार सवार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित नए बाईपास पर पहुंची थी। रसूलपुर कट के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े कैंटर से जा भिड़ी। ऐन वक्त पीछे से आए दूसरे कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मारी। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की भनक लगते ही हापुड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हापुड़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सान्वी व उसके माता-पिता के अलावा कार चालक निक्की को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मासूम काहिरा का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। शव की शिनाख्त बाद हापुड़ पुलिस ने हादसे की जानकारी मोहित के परिजनों को मोबाइल फोन पर दी। बदहवास परिजन तत्काल मुरादाबाद से हापुड़ रवाना हो गए। देर शाम तक शव मुरादाबाद नहीं पहुंचे थे। एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मचा है। परिजन बदहवास हैं।
कार की बाडी काट कर निकाले शव
भीषण सड़क हादसे में मृतक कार में ही फंस गए। शव कब्जे में लेने के लिए पुलिस को कार की बाडी काटनी पड़ी। पुलिस ने दो बड़े हाइड्रा क्रेन की मदद से पहले दोनों कैंटर के बीच फंसी कार को बाहर निकाला। फिर गैस वेल्डर की मदद से कार की बाडी काटी गई। तब पुलिस मृतकों का शव कब्जे में ले सकी। भीषण हादसे से तीनों शव क्षत-विक्षत हो चुके थे। दर्दनाक हादसे ने हापुड़ पुलिस को भी झकझोर दिया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
हापुड़ के बाबूगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अंग्रेजी का पेपर देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे, बोले- पेपर बहुत आसान, ढाई घंटे में किया हल
