बरेली: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहेड़ी/बरेली, अमृत विचार। गांव रेतबाड़ा के जंगल में एक आम के बाग में पेड़ पर झूल रहे एक युवक के शव को देखकर सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

जानकारी के मुताबिक,थाना क्षेत्र के गांव वारिस पट्टी निवासी नत्थू लाल का बेटा महेश (25) रूद्रपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार को अवकाश में वह घर आया था। बीते दिन वह वापस रूद्रपुर जाने की बात कहकर सुबह 11 बजे घर से निकल गया। बुधवार दोपहर कोई व्यक्ति गांव रेतबाड़ा में आम के बाग में गया तो एक पेड़ पर झूलते शव पर उसकी निगाह पड़ी। उसने इसकी जानकारी और लोगों को दी तो तमाम तमाशबीन मौके पर जमा हो गए।

भीड़ के बीच ही किसी ने मृतक को पहचान कर उसके परिजनों को जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। खबर पाकर रोते बिलखते परिजन पहुंचे। मौके पर गई पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा और पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर शव को विच्छेदन गृह भिजवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक का पिछले एक डेढ़ साल से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके में ही रह रही थी। कयास लगाया जा रहा है कि अवसाद में आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। बाकी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर निर्भर करेगा। परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है- श्रवण कुमार सिंह, कोतवाल बहेड़ी।

ये भी पढ़ें- बरेली: हेल्थ एटीएम से कितनी हुई जांचें, विभाग को पता ही नहीं

संबंधित समाचार