रायबरेली: महिला की हत्या कर पहचान छुपाने को जलाया चेहरा, शव मिलने से मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भदोखर /रायबरेली ,अमृत विचार। गुरुवार की सुबह सुनसान स्थान पर एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। महिला के चेहरे को जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कुचरिया से बेलाभेला गांव को जाने वाले रास्ते पर दर्जन पुरवा गांव के निकट रायबरेली ऊंचाहार रेल खंड के किनारे गुरुवार की सुबह एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। आसपास के गांव के लोग सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। जहां पर ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। सुनसान स्थान पर महिला का शव पड़ा होने के बाद हड़कंप मच गया ।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सिटी वंदना सिंह भी मौके पर पहुंची हैं और घटनास्थल की उन्होंने जांच की है ।फॉरेंसिक टीम ने भी मौका ए वारदात पर पहुंचकर आसपास से कुछ नमूने एकत्र किए हैं।

थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि महिला के उम्र करीब 25 साल है। उसका चेहरा पूरी तरह झुलसा हुआ है। जिससे उसकी शिनाख्त कराने में दिक्कत आ रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

पहले की हत्या फिर चेहरे में लगाई आग 
महिला का जिस स्थान पर शव बरामद हुआ है उस स्थान पर उसके चेहरे के आसपास की घास जल गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि पहले महिला की हत्या करके शव को  उस स्थान पर लाया गया, उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। जिसके कारण महिला का चेहरा पूरी तरह जल गया है और उसके चेहरे और सिर के आसपास की घास भी जल गई है। जबकि महिला के वस्त्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। महिला आसमानी रंग की साड़ी, गुलाबी रंग का पेटीकोट और बैगनी रंग का ब्लाउज पहने हुए है। उसकी लंबाई 5 फिट 2 इंच है।

ये भी पढ़ें- शहीद राघवेंद्र को दी गई सलामी, मां ने कहा- हमारा सहारा चला गया, मिलनी चाहिए मदद

संबंधित समाचार