हल्द्वानी: नगर निगम की 80 गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से हुई लैस

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

60 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों की ट्रैकिंग

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक होती वाहनों की मॉनिटरिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से छोटे-बड़े वाहनों को मिलाकर 80 गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम से लैस कर दिया गया है। इससे ड्राइवरों की सही लोकेशन का पता चल सकेगा। ये सभी वाहन नगर निगम कार्य क्षेत्र के अंतर्गत समाहित हैं। इसमें कूड़ा गाड़ी, जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक आदि शामिल हैं।

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 60 वार्डों में डोर टू डोर कचरे इकट्ठा करने के लिए कूड़ा गाड़ी का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। कई बार गाड़ी वार्डों में पहुंचती भी नहीं लेकिन चालक पहुंचने की पुष्टी पहले ही कर देता है कि संबंधित वार्ड से आज का कूड़ा कलेक्शन किया जा चूका हैं।

लेकिन अब ऐसा सभंव नहीं है, जीपीएस सिस्टम लगने से चालकों का झूठ पकड़ा जाता है। इस कार्य के लिए नगर निगम में 2 कर्मचारियों को मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया गया है। जो सुबह 6 बजसे से दोपहर 2 बजे तक जीपीए ट्रैकिंग के माध्यस से इन वाहनों पर नजर बनाए रहते है। वहीं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि मॉनिटरिंग में जो भी चालक गड़बड़ी करते हुए पाए जाते उन पर कार्रवाई भी की गई है।