हल्द्वानी: परिवार से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी
नशे का लती था युवक, दो बार जा चुका था नशा मुक्ति केंद्र
एक घंटे बाद कमरे में झांका तो लटकी दिखी परिजनों को लाश
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने परिजनों से कहासुनी के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। इसका पता परिजनों को एक घंटे बाद लगा तो होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी अजय (24) पुत्र गणेश राम यहां परिवार के साथ रहता था और खाने-खर्चे के लिए कभी-कभी मजदूरी करता था। बताया जाता है कि गणेश नशे का लती था और लत छुड़ाने के लिए परिजनों ने उसे दो बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी लत नहीं छूटी।
बीते बुधवार को किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। जिसके बाद अजय ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। दोपहर करीब 12 बजे कमरा बंद होने के बाद एक बजे के करीब परिजनों ने अजय को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
जिस पर परिजनों ने अंदर झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पिता व भाई ने दरवाजा तोड़ कर अजय को फंदे से नीचे उतारा और बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
