हल्द्वानी: दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हे ने कार के लिए कर दिया शादी से इंकार
सारी रस्में, बैंक्वेट हॉल और हलवाई बुक होने के बाद बदले होने वाले ससुरालियों के सुर
पिछले साल हुई थी सगाई, इस साल एक मार्च को चमोली से बनभूलपुरा आनी थी बारात
हल्द्वानी, अमृत विचार। सारी रस्में हो गईं, बारातियों के लिए लजीज व्यंजन तय हो गए और बैंक्वेट हॉल भी बुक हो गया। दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी और ऐन वक्त पर दूल्हा शादी से मुकर गया। वो सिर्फ एक कार के लिए। घरवालों ने पड़ताल की तो पता चला कि दूल्हा पहले भी ऐसा कर चुका है। फिलहाल, बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाले दुल्हन के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, उन्होंने अपनी बहन देवराड़ा थराली जमोली निवासी समीर पुत्र नसीर अहमद से तय की थी। बीते वर्ष 22 अगस्त को नसीर अहमद, नसीर की पत्नी गुड़िया, समीर, छोटा बेटा आरिश और बेटी सेहरीन समेत परिवार के कई लोग सगाई समारोह में बनभूलपुरा आए।
सगाई के समय 1 मार्च 2023 शादी की तारीख तय कर ली गई। शादी के कार्ड भी छपवा कर बांट दिए गए, बारात के लिए बरेली रोड स्थित घूंघट बैंक्वेट बुक करा दिया। भेंट स्वरूप फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक सामान, बर्तन खरीद लिए गए। खाने बनाने वाले को एडवांस भी दे दिया गया और शादी के रोज नसीर बारात लेकर नहीं पहुंचे और दहेज में कार की डिमांड रख दी।
कहा, कार लेने पर वह 10 मार्च को बारात लेकर आएंगे। लड़की के भाई ने कार देने में असमर्थता जाहिर की तो आरोपियों ने भाई की बुआ की कार देने की मांग की, जो उन्होंने बीते वर्ष नवंबर में खरीदी थी। ससुरालियों को दहेज लोभी देख फिर लड़की ने ही शादी से इंकार कर दिया। इसबीच शादी की तैयारियों में लड़की के भाई ने पौने तीन लाख से अधिक खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
