रुद्रपुर: अंतरराष्ट्रीय सातवीं एशियन जु-जित्सु में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते छह कांस्य
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी दिखाया थाईलैंड में दम
रुद्रपुर, अमृत विचार। बैंकॉक, थाईलैंड में हुई सातवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह पदक जीते। टीम में उत्तराखंड के कई खिलाड़ी भी शामिल रहे। इसके बाद जु-जित्सु एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गुरुवार को यह जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के अधिकृत जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन व जु–जित्सू एशियन यूनियन के नेतृत्व में 24 से 28 फरवरी तक बैंकाक थाईलैंड में सातवीं एशियन जु-जित्सु प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ था।
इसमें एशिया के 30 देशों के 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। भारत की ओर से 34 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें उड़ीसा की अनुपमा स्वैन ने 52 किग्रा जु-जित्सु फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक, यूपी की किरण कुमारी ने 70 किग्रा जु-जित्सु फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता।
इसके अलावा उत्तराखंड की नव्या पांडे ने 45 किग्रा कॉंटेक्ट फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक, हरियाणा के अमरजीत सिंह ने 85 किग्रा कॉंटेक्ट फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक, उत्तराखंड के जय प्रकाश ने 56 किग्रा भार वर्ग एवं आदर्श शर्मा ने 94 किग्रा की कान्टैक्ट फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किए।
इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के कमल सिंह ने एशिया में नौवीं रैंक व कुणाल सागर ने सातवीं रैंक हासिल की। प्रतिस्पर्धा में मध्य प्रदेश की जु-जित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम को फेयर प्ले अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ी जय प्रकाश एवं कमल सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती, महासचिव अमित अरोड़ा, कोच एमआर शाहिद, जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रसिका सिद्दीकी, जिला जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, डॉ. नागेंद्र शर्मा, किशोर सिंह, सहायक निदेशक सुरेश चंद्र पांडे, डीएसओ निर्मला पंत, डीके सिंह, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, मुकेश यादव, केनेथ लाल, कृष्ण साना, शिव चरण, ऐजे बट ने शुभकामनाएं दीं हैं।
