राकांपा ने नागालैंड में सात सीटें जीतकर बनाई मजबूत पैठ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में 12 सीटों में चुनाव लड़ा और इनमें सात सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में अपनी मजबूत पैठ बनायी है। राकांपा नेताओं ने कहा कि यह जीत अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है और पार्टी इस जीत को नागालैंड के लोगों को समर्पित कर रही है जिन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को वोट दिया तथा विकास की राजनीति में उनके प्रति विश्वास जताया।

ये भी पढ़ें - संजय राउत ने कहा- आंशिक है विशेषाधिकार हनन समिति

उन्होंने कहा , “ पार्टी को मिला जनादेश हमें लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है और हम मतदाताओं को राकांपा में विश्वास और विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी सात विजेता उम्मीदवार नागालैंड में विकास, विकास और प्रगति के पार्टी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ायेंगे।

नागालैंड विधानसभा चुनाव में राकांपा के जिन सात उम्मीदवारों ने भारी जीत हासिल की है उनमें पी. लोंगोन, वाई. मनखाओ कोन्याक, ए. पोंग्शी फोम, पिक्टो, एस. तोइहो येपथो, नामरी न्चांग और वाई मोहनबेमो हम्त्सो शामिल है।

नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में 60 सीटों में से 37 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर सत्ता को बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें - पुरानी पेंशन व्यवस्था की वापसी, आम लोगों की कीमत पर मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को फायदा : डी सुब्बाराव

संबंधित समाचार