गरमपानी: इंतजार होगा खत्म, दस मार्च को होगा ऐतिहासिक सेतु का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

केंद्रीय मंत्री ने किया रानीखेत पुल का निरीक्षण

अधिकारियों से फिड बैक ले दिए विभिन्न दिशानिर्देश दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार है सेतू

गरमपानी, अमृत विचार। केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खैरना के समीप कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी महत्वपूर्ण पुल का निरीक्षण किया। एनएच के अधिकारियों से फीडबैक ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। दस मार्च को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लोकार्पण किए जाने को कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सत्तर मीटर स्पान लंबाई की पुल का निरीक्षण किया। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे से फिड बैक ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर दस मार्च तक  लोकार्पण करने को कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा की पुल पर यातायात शुरू होने के बाद लोगों को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक की। कार्यकर्ताओं ने सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करवाए जाने की मांग उठाई। कहा की बेतालघाट ब्लाक सूखे की मार झेल रहा है। किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने का मुद्दा भी उठाया। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।