रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो युवकों को लगी गोली, युवती से सामूहिक दुष्कर्म का है आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिवगढ़ /रायबरेली ,अमृत विचार। दो दिन पहले घर में अकेली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है ।दोनों युवकों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 यह मुठभेड़ शुक्रवार की रात  थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के पास हुई है ।रात में पुलिस गश्त के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और दोनों युवक सड़क पर धराशाई हो गए ।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पकड़े गए युवकों का नाम संतोष कुमार और मनोज कुमार है ।उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला शिवगढ़ थाने में पंजीकृत है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

रात में अकेली युवती से किया था दुष्कर्म 

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों युवकों ने गुरुवार की रात एक विवाहिता युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती उस दिन घर में अकेली थी। परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।  रात में दोनों युवक युवती के घर पहुंचे और उसे धमकाकर उसके साथ दोनों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया ।घटना के बाद युवती चीखी ,चिल्लाई और ग्रामीण उसकी मदद के लिए दौड़े तो दोनों युवक भाग गए ।घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर युवती ने दोनों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। थाना अध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने बताया कि युवती की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था ।जिन्हें शुक्रवार की रात  मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : शराब की दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े मिले वाहन, दुकानदार पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार