अयोध्या: राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में शामिल होने दिव्यांग बच्चों की टीम रवाना
अमृत विचार, अयोध्या। दिव्यांग बच्चों की संस्था मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या के 8 बच्चों का चयन 11वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के हुआ है। नेशनल जूडो चैंपियनशिप शनिवार से 7 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित है।
जूडो एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रानी अवस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमांशु सिंह, ओमकार यादव, दीपेश, रितेश, अमन वर्मा, जिग्नेश सोनी, अरुण चौहान, अभिषेक मिश्रा एवं कोच संजय कुमार और शिक्षक संदीप यादव के नेतृत्व में टीम रवाना हो गई है।महासचिव राघवेंद्र ने बताया कि मुस्कान पुनर्वास केंद्र के जूडो खिलाड़ी हर बार मेडल जीत कर आए हैं। 2015 में गोवा से टीम विनर की ट्रॉफी लेकर आई थी। 2018 में लखनऊ से सब जूनियर में विनर की ट्रॉफी मिली है। 2022 में हिमांशु सिंह को बेस्ट जूडो का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: आपदा पीड़ितों को त्वरित 'सहायता' देगा ई-कुबेर, DM ने दिए निर्देश
