बरेली : काम तो करा लिया लेकिन भुगतान अब तक न किया, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। 16 युवक-युवतियों ने जिला अस्पताल में डेंगू, मलेरिया विभाग में डीबीसी का कार्य किया था, लेकिन उनका आज तक भुगतान नहीं मिला। जिसको लेकर शनिवार को सभी ने डीएम को ज्ञापन देकर इस बाबत अवगत कराया।

सभी 16 युवक-युवतियां ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्य कौसर खान वारसी के नेतृत्व में जिला अधिकरी शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने जिला अस्पताल बरेली में डेंगू, मलेरिया विभाग में डीबीसी का कार्य सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक किया था।

1ert (10)

जिसका भुगतान अभी तक सीएमओ ने नहीं किया है। वह लोग चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं, काफी पैसा उन लोगों के पहले ही किराए में लग चुके है। होली का पर्व भी नजदीक है। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : बरेली: गांव से बिटिया को डाक्टर बनाने लाए थे, कॉलेज प्रबंधन और गरीबी ने छीन लिए सपने

संबंधित समाचार