रायबरेली: विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं का हुआ प्रशिक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। प्रदेश संगठन के निर्देश पर सरेनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए बाल्हेमऊ ऋषि आश्रम परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें विधानसभा प्रभारी अजय त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने के लिए प्रेरित किया।
     
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों की कमेटी हर हाल मे बन जानी चाहिए। बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख ही संगठन की रीढ़ हैं ।उन के माध्यम से ही हम जन जन तक पहुंच कर जहां संपर्क स्थापित करेंगे ,वही केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा लागू की गई जनहित की योजनाओं के बारे में भी चर्चा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को हर हाल में मजबूत बनाना है ।साथ ही जिसको सरकार की  योजनाओं का लाभ नहीं मिला है ,उसको लाभ भी दिलाना है। इस मौके पर विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष बच्चा पांडे,संयोजक ओंकार यादव ,जगन्नाथ पांडे, आशुतोष शुक्ला, रामू सिंह, मनोज अवस्थी, विकेश दुबे, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण जीवन तिवारी ,सौरभ शुक्ला ,सुबोध बाजपेई, रामविलास लोधी , श्याम दीक्षित, शिव किशोर द्विवेदी, विजय शुक्ला ,सुशील दीक्षित, अजीत सिंह, रामनरेश, सुरेंद्र दीक्षित, हरिप्रसाद मिश्रा, दुल्ला लोधी ,धर्मेंद्र सिंह ,राजेंद्र विश्वकर्मा, श्री नारायण सिंह, रामयश सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें -बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार