पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराई, सो रही राज्य सरकार: अनुराग ठाकुर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रूपनगर (पंजाब)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एक सरकार' बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था 'चरमरा' गई है और उसे 'जागकर' कुछ कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने पिछले महीने अजनाला में हुई घटना की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की, जिसमें स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथी अपने एक सहयोगी की रिहाई के लिए तलवार और बंदूकें लेकर पुलिस से भिड़ गए थे। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने ‘आप’ या राष्ट्रीय राजधानी की उसकी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि दिल्ली में वे कहते हैं कि पुलिस को उन्हें सौंप दिया जाना चाहिए, “उन्होंने (यहां पंजाब में) पुलिस का क्या कर दिया है।” 'युवा उत्सव-इंडिया@2047' की शुरुआत करने यहां आए ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले एक साल में राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में पंजाब के हालात क्या हो गए हैं? जो घटनाएं यहां हुई हैं, वे क्या संकेत देती हैं?'' उन्होंने पूछा, “पंजाब पुलिस की चर्चा पूरे देश में होती थी और आज इसकी चर्चा किसलिए हो रही है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?” ठाकुर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह सोई हुई सरकार जाग जाएगी और इसकी हनीमून अवधि खत्म हो गई है। इसे अब जाग कर कुछ कदम उठाने चाहिए।” 

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना बोले- सिर्फ इसलिए कि आप होनहार नहीं हैं, इसका यह मतलब नहीं कि भारत आकर्षक स्थान नहीं

संबंधित समाचार