देहरादून: बेटी अक्श ने 88% प्राप्त कर ऑपरेशन मुक्ति का नाम किया रोशन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। बाल भीख में शामिल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास में, उत्तराखंड पुलिस ने 2017 से ऑपरेशन मुक्ति "भिक्षा नहीं शिक्षा दे" अभियान शुरू किया है। यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है, ताकि वे अधिक उत्पादक जीवन जी सकें।

बेटी अक्श का ऑपरेशन मुक्ति को सफल बनाने में अहम योगदान रहा है। 2022 में इरशाद हुसैन द्वारा मुक्ति टीम को सूचित किया गया कि बालिका अक्श बहुत प्रतिभाशाली है और मुक्ति टीम से इसका स्कूल में दाखिला कराने का अनुरोध किया। अक्श का दाखिला श्रीनगर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के कक्षा 5 में कराया गया था। अक्श ने 88 % प्राप्त कर क्लास में दूसरा स्थान हासिल किया है। अक्श का पढ़ाई के प्रति जूनून देख कर स्कूल वालों ने अक्श के 12 वीं तक की फीस माफ़ कर दी है।