रुद्रपुर: पण्डरी गावं में 10 झोपडियां जल कर राख, एक मासूम बच्चे की मौत

सोमवार रात की घटना में भगदड़, दो मवेशी भी जलकर मरे

रुद्रपुर: पण्डरी गावं में 10 झोपडियां जल कर राख, एक मासूम बच्चे की मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। सितारगंज के पंडरी में सोमवार रात 10 झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक मासूम की झुलसकर मौत हो गई।

घटना पंडरी गांव के वार्ड नंबर तीन में सोमवार की रात का है जब लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।  अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई और अन्य 9 झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लोग और 6 वर्षीय जीशान पुत्र आशिक शाह की मौके पर ही मौत हो गई।

दो पशु भी गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पुलिस व दमकल विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि झुलसने से एक मासूम की मौत हुई है। दो जानवर भी झुलसे हैं। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

 

Post Comment

Comment List