मोदी करेंगे "महिला आर्थिक सशक्तिकरण" पर संबोधन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को "महिला आर्थिक सशक्तिकरण" विषय पर एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि वेबिनार का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। यह बजट के पश्चात वेबिनार की एक श्रृंखला का हिस्सा है।

इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वामित्व वाले और महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यावसायिक उद्यमों के सतत विकास के लिए मंथन और मार्ग तैयार करना और घोषणा के कार्यान्वयन के लिए एक रणनीति और खाका विकसित करना है। वेबिनार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ​​केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्रभाई मुंजपारा और सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी शामिल होंगे।

वेबिनार में विशेषज्ञ और वक्ता शामिल होंगे। वेबिनार के प्रतिभागियों में सरकारी अधिकारी, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, संघ, सार्वजनिक, निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधि, कृषि-तकनीकी कंपनियां, नागरिक समाज संगठन, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्य और उद्योग मंडलों के सदस्य शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें : फडणवीस नीत सरकार में सूचना व प्रचार विभाग में 500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ: अजित पवार 

संबंधित समाचार