जयपुर में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23-24 सितम्बर, 2023 को जयपुर में अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। उद्योग विभाग एवं राजस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में होने वाले इस वृहद् आयोजन के लिए गहलोत ने पांच करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा की थी।

 सरकारी द्वारा जारी बयान के अनुसार, सितम्बर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में राजस्थानी गौरव, साहित्य, व्यापार, परंपरा, संगीत, कला, संस्कृति, सामाजिक कल्याण, उद्यम, खान-पान एवं मनोरंजन आदि विषयों पर दिलचस्प सत्रों का आयोजन होगा। इसमें उद्यमशीलता एवं निवेश के अवसरों पर एक विशेष सत्र शामिल होगा।

इसमें विश्व भर से प्रवासी उद्यमी भाग लेंगे। एनआरआर नीति में घोषित प्रवासी सम्मान पुरस्कार इसी कॉन्क्लेव से शुरू होगा। पिछले तीन वर्षों में प्रवासी राजस्थानियों के साथ संबंध मजबूत करने में राजस्थान फाउंडेशन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। फाउंडेशन नियमित रूप से प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहा है। कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी राजस्थान फाउंडेशन ने प्रवासियों की सहायतार्थ बड़ी भूमिका निभाई। 

यह भी पढ़ें- बरेली: पुस्तक मेले में प्रोफेसर मीना यादव की पांच पुस्तकों का लोकार्पण

संबंधित समाचार