कांग्रेस के भोपाल संभाग के प्रभारी और भोपाल जिला कांग्रेसजनों की कल बैठक
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कल कांग्रेस के भोपाल संभाग के प्रभारी एवं सहप्रभारियों तथा जिला कांग्रेस भाेपाल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने आज बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, सह प्रभारी मध्यप्रदेश सुधांशु त्रिपाठी की उपस्थिति में कल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे भोपाल संभाग के जिला प्रभारी और सहप्रभारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
वहीं दोपहर दो बजे जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। श्री सिंह ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर आगामी 13 मार्च को कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले राजभवन का घेराव-विशाल मार्च कार्यक्रम के संबंध में रणनीति पर चर्चा की जायेगी।
ये भी पढ़ें : डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को 32वें व्यास सम्मान से नवाजा जाएगा
