केजीएमयू: शोध प्रकोष्ठ के ‌वित्तीय गबन की होगी जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू) के शोध प्रकोष्ठ पर लगे वित्‍तीय अनियमितता के गंभीर मामलों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह जांच समिति राजभवन द्वारा आदेश मिलने के बाद बनाई गई है। इस समिति को अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द दाखिल करने को कहा गया है। 

केजीएमयू में शोध प्रकोष्ठ में वित्तीय अनियमितता की शिकायत केशवनगर निवासी श्रीकांत सिंह ने राजभवन में की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शोध प्रकोष्ठ में आए विदेशी अनुदान का दुरुपयोग किया गया तथा मनमाने बैंक खातों में उसकी राशि ट्रांसफर की गई।

इसमें पूर्व कुलपति पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायती पत्र के आधार पर राजभवन ने केजीएमयू से जांच करके जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में प्रो. समीर मिश्रा, प्रो. पुनीता मानिक और वित्‍त अधिकारी को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह यूपी के लखीमपुर में आयोजित, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा पीएम मोदी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर

संबंधित समाचार