एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह यूपी के लखीमपुर में आयोजित, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा पीएम मोदी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर हैं। जवानों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा बलों को पहले से और बेहतर सुविधायें देने का  प्रयास किया है। ये बात शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के 59वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही। इससे पहले उन्होंने वर्षगांठ परेड की सलामी भी ली।

ig
लखीमपुर में आयोजित एसएसबी के 59वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एसएसबी अधिकारियों को ट्राफी सौंपते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और साथ में डीजी एसएसबी - फोटो अमृत विचार

 

एसएसबी तृतीय वाहिनी लखीमपुर में सुबह 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व विशिष्ट अतिथि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर एसएसबी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डीजी रश्मि शुक्ला ने सभी फ्रंटियर से आए हुए अफसरों से मंत्री से परिचय कराया। मंच पर पहुंचने के बाद डीजी रश्मि शुक्ला ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय व डीजी रश्मि शुक्ला ने रथ पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और फिर मंच पर पहुंचकर परेड की सलामी ली। वर्षगांठ परेड में एसएसबी की 6 सीमांत मुख्यालयों से आई एक महिला टुकड़ी, एक स्पेशल ऑप्स टुकड़ी और श्वान दस्ते का प्रतिनिधित्व करने वाले बल कर्मियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। इस दौरान एसएसबी के लिए निर्माण कार्यो का भी बटन दबाके ई-उद्घाटन हुआ।

45
एसएसबी की ओर से आयोजित बड़ा खाने के दौरान असिस्टेंट कमांडेड नवीन व अन्य जवानों के साथ भोजन करने के दौरान हालचाल पूछते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उफ टेनी-फोटो अमृत विचार

 

एसएसबी को जवानों और अधिकारियों को मिला सम्मान
एसएसबी, महानिदेशक ने मुख्य अतिथि को एसएसबी की उपलब्धियों से अवगत कराया और उन्हें आश्वासन दिया कि बल भविष्य में भी पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा करता रहेगा। इसके बाद वीरता के लिए नौ पुलिस पदक प्राप्तकर्ताओं, विशिष्ट सेवा के लिए पांच राष्ट्रपति पुलिस पदक, मेधावी सेवा के लिए 22 पुलिस पदक और एसएसबी वाहिनियों और सीमांत मुख्यालयों को उनके कर्तव्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्राफियां प्रदान की गईं। 

sb 3
सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के उच्च अधिकारियों के साथ मौजूद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी और साथ में नित्यानंद राय- फोटो अमृत विचार

 

पहली बार गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा निर्णय
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 59वीं वर्षगांठ तृतीय वाहिनी, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के भव्य परिसर में मनाई । इस अवसर पर, एसएसबी कर्मियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आदर्श वाक्य "सेवा सुरक्षा, बंधुत्व" को दोहराया। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया। जिस पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा ये मेरे लिए गर्व की बात है। 

नक्सलियों व आतंकियों को तोड़ी कमर-नित्यानंद
नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में एसएसबी के पुरुषों और महिलाओं के मार्चिंग दस्तों द्वारा दिखाए गए अनुशासन, तेजी और तालमेल की सराहना की साथ ही साथ नेपाल और भूटान देशों की भारत के साथ मित्रवत सीमाओं पर एसएसबी के पेशेवर कामकाज की भी प्रशंसा की। राय ने एसएसबी की ओर से मानव तस्करी के क्षेत्र में बल द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में किये जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। उन्होंने छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में एसएसबी द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सशस्त्र सीमा बल की भूमिका की भी प्रशंसा की। 

yu
59वें स्थापना दिवस के मौके पर फूलों की होली खेलते हुए खुशी से नृत्य करते केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी और साथ में मंत्री नित्यानंद राय और साथ में एसएसबी अधिकारी- फोटो अमृत विचार

 

मंत्रियों ने जवानों के साथ मनाई होली, किया डांस
इससे पहले आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और  नित्यानंद राय ने जवानों और अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली। वहीं मंच पर आयोजित राधा कृष्ण के नृत्य के साथ दोनो मंत्रियों ने डांस किया। इस दौरान मंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाया और उन  पर फूलों की वर्षा की। इसके बाद आयोजित बड़ा खाने के दौरान सभी जवानों और अधिकारियों के साथ भोजन कर उनका हौसला बढ़ाया। 

डीजी
एसएसबी ने रखा युवाओं को प्रेरित करने का लक्ष्य
( रविशंकर गुप्ता ) उत्तर प्रदेश में पहली बार एसएसबी की ओर से स्थापना दिवस मनाये जाने पर एसएसबी महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने  अमृत विचार से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि एसएसबी का प्रयास है कि यूपी में भी इस बल के प्रति युवा जागरुक हो और उनकी संख्या एसएसबी में बढ़ सके। उन्होंने बताया कि एसएसबी एक बार्डर गार्डिंग फोर्स है। मौजूदा समय में ये बल भारत नेपाल की 1751 किलोमीटर तक की सीमा को सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा अब हमारा  प्रयास है कि यहां के युवा जागरूक हों और एसएसबी जैसी  फोर्स से जुड़कर देश सेवा में अपनी भागीदारी निभायें। 

 

ये भी पढ़े:- एसएसबी ने पहली बार दिल्ली से बाहर यूपी के लखीमपुर में मनाया 59वां स्थापना​ दिवस समारोह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा गर्व की बात

संबंधित समाचार