बहराइच: युवक को दबंगों पीटा, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला गुलामअली पुरा बर्तन बाजार निवासी युवक को दिगिहा चौराहे पर लोगों ने पिटाई कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। इसके बाद सभी फरार हो गए। घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलामअली पुरा बर्तन बाजार निवासी अंकित गुप्ता (22) पुत्र जीवन लाल गुप्ता घर जा रहा था। युवक का कहना है कि जब वह शहर के मोहल्ला दिगिहा चौराहा पहुंचा। वहां पर विशाल शर्मा, भरत कश्यप समेत पांच की संख्या में लोगों ने उसकी पिटाई की। एक दबंग ने कड़े से सिर पर वार कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। वहीं अंकित को मारते हुए वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।


ये भी पढ़ें - गोंडा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, छात्र की मौत

संबंधित समाचार