किच्छा: दहेज के लिए नवजात समेत घर से निकालने का आरोप
किच्छा/ पुलभट्टा, अमृत विचार। ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा निवासी रानी पुत्री मान सिंह ने पुलभट्टा पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह बगवाड़ा मंडी के सामने, रुद्रपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोविंद राम के साथ हुआ था।
विवाह के बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया, जो वर्तमान में करीब 9 महीने की है। पीड़िता के अनुसार पुत्री के जन्म के बाद पति ओमप्रकाश, ससुर, सास, देवर व ननंदों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। आरोपी रुपयों की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।
जिसको लेकर मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के बीच दो बार पंचायत भी हो चुकी है। जिसके समझौते के दस्तावेज पति ओमप्रकाश के पास हैं। पीड़िता ने बताया कि ससुरालियों द्वारा कई बार मारपीट किए जाने के बाद उसके पिता मान सिंह ने चीमा हॉस्पिटल रुद्रपुर में उसका इलाज कराया।
पीड़िता के अनुसार बार-बार दहेज की मांग के चलते उसके पिता द्वारा बमुश्किल 50 हजार की धनराशि जमाकर ससुराल वालों को दी गई, लेकिन उनका लालच कम नहीं हुआ। जिसके बाद आरोपियों मारपीट कर उसे नवजात बच्ची समेत घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
