हरदोई: शहीद उद्यान में पहुंची एंटी रोमियो टीम तो मचा अफरा-तफरी, प्रेमी युगल ने गिड़गिड़ा कर मांगी माफी
हरदोई। शहर के शहीद उद्यान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गईएजब अचानक वहां एंटी रोमियो की टीम जा पहुंची। इस बीच वहां मस्ती करने पहुंचे प्रेमी युगल ने पहले तो कुछ रौब जमाना चाहा लेकिन टीम की सख्ती के आगे उनकी सारी हेकड़ी धरी की धरी रह गई, बाद में गिड़गिड़ाते हुए माफी भी मांगी, लेकिन बात नहीं बनी और टीम दोनों को अपने साथ कोतवाली ले कर चली गई।

बात शनिवार की है। किसी ने एंटी रोमियो की टीम को खबर दी कि एक प्रेमी युगल शहीद उद्यान में आया हुआ है। बस फिर क्या था। इतना पता होते ही एंटी रोमियो की टीम वहां जा पहुंची। प्रेमिका स्कूल की ड्रेस में थी, जबकि उसका प्रेमी सादे कपड़ों में था। टीम के वहां पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई।
एंटी रोमियो टीम ने जब उस प्रेमी युगल से पूछताछ शुरू की पहले तो प्रेमी ने हेकड़ी दिखानी चाहिए, लेकिन टीम के सख्त होते ही वह सारी हेकड़ी भूल गया। वहां भीड़ बढ़ने लगी तो दोनों अपना-अपना मुंह छिपाने लगे। प्रेमी युगल बचने के लिए गिड़गिड़ाने लगाए लेकिन एंटी रोमियो टीम ने उनकी एक न सुनी और दोनों को कोतवाली ले कर चली गई। इस मामले की शहर में सारे दिन चर्चा छिड़ी रही।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: ढाई साल में ही भूल गई 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा! नन्दोई की दीवानगी में उजाड़ा सुहाग, जानें पूरा मामला
