मोदी सरकार की आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी: अमित शाह
हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढे़ं- अमित शाह ने सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस पर परेड की ली सलामी
