Video: अमृत विचार की खबर का बड़ा असर- तोड़ी जा रहीं नालियां, निकाली जा रहीं राम नाम लिखी ईंटें
अमृत विचार की खबर से जागे जिम्मेदार, रात में ही शोध संस्थान पहुंचे मजदूर
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या शोध संस्थान में राम नाम लिखी ईंटों से नाली निर्माण कराने का मामला अमृत विचार में प्रकाशित होने के बाद से हड़कंप मच गया। रात में ही संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में मजदूरों को बुलाया और नालियों को तोड़कर श्रीराम लिखे ईंटो को निकलवाना शुरू कर दिया है। यही नहीं निर्माण कराने वाले ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाई गई है।
संस्कृति विभाग द्वारा संचालित अयोध्या शोध संस्थान के निर्माणाधीन तुलसी स्मारक भवन में राम नाम लिखे ईंटों से नाली निर्माण कराने की खबर वायरल होते ही अयोध्या के साधु-संतों में उबाल आ गया। संतों के मुताबिक राम के लिए लाखों भक्तों ने बलिदान दिया। लंबे समय के संघर्ष के बाद आज भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन इस प्रकार से राम नाम लिखे ईटों का नालियों व अन्य स्थानों पर प्रयोग करने से भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंचती है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और युवा संत दिवाकराचार्य समेत अन्य संतों ने विरोध दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन से तत्काल ईटों को निकलवा कर उन्हें उचित स्थान पर लगवाने की मांग की थी। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर भी कार्रवाई की मांगी थी। मुद्दे को अमृत विचार ने रविवार के अंक में प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर यह हुआ की निर्माण के दिनों से सोए हुए जिम्मेदार नींद से जागे और मजदूरों को लगाकर ईंटों को निकलवाना शुरू कर दिया।
तुलसी स्मारक भवन का चल रहा है नवीनीकरण
बताते चलें कि योगी सरकार के निर्देश पर संस्कृति विभाग के द्वारा तुलसी स्मारक भवन का नवीनीकरण कराया जा रहा है, लेकिन चल रहे निर्माण कार्य में श्रीराम लिखे ईंट से नाली निर्माण कराया जा रहा था। अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ के अनुसार निर्माण कार्य ठेकेदार प्रवीण सिंह द्वारा कराया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
बड़ा सवाल: कहाँ से आईं यह ईंटें, किसने दी थी अनुमति
राम नाम लिखी ईंटें श्रीरामलला के मन्दिर निर्माण में प्रयोग की जा रही हैं, लेकिन अयोध्या शोध संस्थान के नाली निर्माण के लिए ईंटें लगाने की अनुमति ठेकेदार को किसने दी? यह एक बड़ा सवाल है।
वर्जन
मामला सामने आने के बाद ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई गई है और मजदूरों के द्वारा सभी ईंटों को निकाल दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए अधिकारियों व ठेकेदारों को चेतावनी भी दी गई है।
लव कुश द्विवेदी, निदेशक , अयोध्या शोध संस्थान
Video:अमृत विचार की खबर का बड़ा असर- तोड़ी जा रहीं नालियां, निकाली जा रहीं राम नाम लिखी ईंटें pic.twitter.com/b8kALP2HZl
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 12, 2023
ये भी पढ़ें - UP में 8 आईपीएस के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने ADG लखनऊ जोन
