हल्द्वानी: एक अप्रैल से बदल जाएगा शहर की सफाई का समय

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गर्मी के मौसम को देखते हुए एक घंटा आगे-पीछे किया गया समय

नगर निगम के पास कुल 60 वार्डों में सफाई के लिए हैं 1000 कर्मी

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की सफाई व्यवस्था एक अप्रैल से बदली नजर आएगी। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत सुबह और शाम को होने वाली शहर की सफाई में एक घंटे का बदलाव किया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई के समय में बदवाल का फैसला गर्मी के मौसम को देखते हुए लिया गया है। सुबह की पाली में सफाई एक घंटा पहले और शाम को एक घंटे बाद शुरू होगी। हालांकि घर-घर से कूड़ा उठाने वाले वाहन पूर्व की भांति ही संचालित होंगे।

मौजूदा वक्त में सुबह 8 से 12 और शाम को 2 से 6 बजे तक सफाई का समय निर्धारित है। इस लिहाज से सुबह की पाली का काम सुबह 7 से 11 और शाम की पाली का काम 3 से 7 बजे तक होगा। बता दें कि नगर निगम के पास कुल 60 वार्डों में सफाई के लिए तकरीबन 1000 कर्मचारी हैं।