खटीमाः शौच के लिए जा रहे युवक को बाघ ने बनाया निवाला, क्षेत्र में सनसनी
खटीमा, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा से लगे झाऊपरसा गांव में घर के पीछे शौच को जा रहे एक युवक को बाघ ने निवाला बना डाला। सुबह युवक के चप्पल व मोबाइल पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल सुरई रेंज के जंगल में उसकी तलाश शुरू कर दी और करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में बाघ के शिकंजे से शव को छुड़ाया। इस दौरान बाघ युवक के आधे शरीर को खा चुका था।
झाऊपरसा निवासी रंजीत (21) पुत्र कांटा प्रसाद रविवार शाम करीब छह बजे घर के पीछे जंगल की ओर शौच के लिए जा रहा था कि बाघ उसे उठाकर ले गया। बाघ के इस हमले की परिजनों को तनिक भी भनक नहीं लगी। सोमवार सुबह जब रंजीत के पिता कांता प्रसाद उसी रास्ते से जंगल की ओर शौच के लिए जा रहे थे तो उन्होंने रंजीत की चप्पल, मोबाइल, पानी का डिब्बा और बिखरा खून देखा तो उन्होंने शोर मचाया।
बाघ के हमले की खबर सुनते ही धीरे-धीरे पूरा गांव इकट्ठा हो गया और उन्होंने तत्काल जंगल में रंजीत की खोजबीन शुरू कर दी। करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में जब ग्रामीण पहुंचे तो बाघ के पास युवक का शव पड़ा था। ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनते ही वह शव को लेकर और जंगल की ओर जाने लगा। इस पर लाठी डंडा लिए ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो बाघ शव को छोड़कर चला गया। जिसे ग्रामीण अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पर ले आए।
घटना की सूचना तत्काल वन और पुलिस विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनोज धोनी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक रंजीत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जबकि उससे छोटे मनजीत और संजीत हैं। रंजीत के बाघ का निवाला बनने की सूचना के साथ पर ही घर में कोहराम मच गया और उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल था। सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि ने बताया कि बाघ को पकड़ने और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए जंगल में कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से बाघ से सचेत रहने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ें- रामनगरः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
