रामनगरः नशे के खिलाफ छात्र नेता लामबंद, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। छात्रसंघ, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों व स्थानीय युवकों ने  रामनगर में नशा खत्म करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कोतवाल के माध्यम से एसएसपी को भेजा है। सोमवार को दिये गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की मिलीभगत लग रही है।  

लगातार बढ़ता नशा चिंता का विषय है। कहा कि नशे का कारोबार करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे लोग शहर की फिजा खराब करने में लगे हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर नशे के कारोबारियों को पकड़ा नहीं गया तो छात्रसंघ, पूर्व छात्रसंघ समेत नगर के सभी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 

मांग नहीं मानी गईं तो डिग्री कॉलेज के प्रवेश द्वार पर धरना भी शुरू किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,छात्रसंघ उपसचिव अमन सिंह बिष्ट,पूर्व राज्यमंत्री दिनेश मेहरा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मेहरा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ सचिव अमित कुमार, पूर्व छात्रसंघ सचिव विशाल बंगारी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव राहुल नेगी, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष गौरव रौतेला आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः पिता की मौत का मौत से बदला लेने वाले दोषी सूरज को आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगाया  

संबंधित समाचार